Motihari :रक्सौल में एक बड़े ऑपरेशन में एसएसबी और रक्सौल पुलिस ने मिलकर करीब 400 बच्चों को रेस्क्यू किया है। ये बच्चे मेडिकल प्रोफेशन और नेटवर्किंग मार्केटिंग में नौकरी के नाम पर बिहार, यूपी, राजस्थान से रक्सौल लाए गए थे। रेस्क्यू में चार लड़कियां भी शामिल थीं।
पुलिस ने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर रक्सौल के नागा रोड, कौड़िहाड चौक, कोइरिया टोला, मौजे समेत एक दर्जन जगहों पर छापेमारी की। इस ऑपरेशन में एसएसबी और रक्सौल पुलिस की टीमें शामिल थीं।यह ऑपरेशन उन बच्चों को बचाने के लिए किया गया था जो गलत तरीके से रक्सौल लाए गए थे। पुलिस ने इन बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उनके परिवारों को सूचित किया गया है।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट