Join Us On WhatsApp
BISTRO57

डरबन में संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी, बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड

Sanju Samson played a stormy innings in Durban, made 5 big r

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच जबरदस्त रहा. दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 61 रनों से हरा दिया. डरबन में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 202 का स्कोर लगाया था, वहीं जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस मैच में संजू सैमसन की तूफानी पारी देखने के लिए मिली. भारत की जीत में संजू सैमसन की बड़ी भूमिका रही. बता दें कि, सैमसन ने सिर्फ 50 गेंद में 107 रनों की पारी खेली और 5 बड़े रिकॉर्ड बना डाले. 

1. टी20 इंटरनेशनल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन

सैमसन के नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड हो गया है. सैमसन अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ा है. 

2. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

संजू सैमसन ने सिर्फ 50 गेंद में 107 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 7 चौके और 10 छक्के निकले. इसके साथ ही सैमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. 

3. लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतर लगाकर संजू सैमसन ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी ऐसा नहीं कर सके हैं. दरअसल, सैमसन अब लगातार दो टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. 

4. टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के 

संजू सैमसन ने अपनी दमदार पारी के दौरान कुल 10 छक्के जड़े. इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल के एक मैच में संयुक्त रूप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले टी20 के एक मैच में भारत के लिए सिर्फ रोहित शर्मा ने ही 10 छक्के लगाए थे. 

5. टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में संजू सैमसन ने सिर्फ 47 गेंद में शतक जड़ा. इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सैमसन ने सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा है. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp