Join Us On WhatsApp
BISTRO57

संसद पप्पू यादव का बयान

Sansd pappu yadv ka bda byan

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव मखाना बोर्ड को सीमांचल से दरभंगा लिए जाने की योजना पर पूरी तरह से भड़क गए हैं



 पप्पू यादव की केंद्र सरकार को चेतावनी


 पप्पू यादव ने घोषणा कर दिया कि कल कटिहार पूर्णिया को पूरी तरह बंद करेंगे जरूर पड़ा तो पूरा सीमांचल को बंद करेंगे उससे भी नहीं हुआ तो सीमांचल से एक भी ट्रेन दिल्ली नहीं जाने देंगे जिसको जो करना है कर ले.


 उन्होंने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को सीधे चेतावनी दे दिया कहां संजय झा जी आप याद रखिए मैं भी पप्पू यादव हूं आपको जितनी ताकत लगाना है आप लगा लीजिए उन्होंने कहा कि संजय जाजी आप राजनीति करते हैं आप सहरसा का एम्स लेकर दरभंगा चले गए दरभंगा को एम्स मिलना चाहिए लेकिन आप सहरसा का एम्स लेकर अच्छा नहीं किया


 नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दे दिया है कहा कि नीतीश कुमार को इन लोगों को मारना है नीतीश कुमार को खत्म करना है और उसमें जदयू के कुछ विभीषण लोग भी मिले हुए हैं


 पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से क्या होगा प्रधानमंत्री बताइए की विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ फैक्ट्री का क्या हुआ जमालपुर रेलवे फैक्ट्री का क्या हुआ. विशेष पैकेज क्या हुआ. रक्सौल एयरपोर्ट का क्या हुआ मुजफ्फरपुर का क्या हुआ दूध फैक्ट्री का क्या हुआ. प्रधानमंत्री आ रहे हैं या नाटक करने के लिए.


 जुट मिल का क्या हुआ बंद पड़े सिगरेट फैक्ट्री मुंगेर का क्या हुआ. सब कुछ छीन लिया है आप सियासत करने आ रहे हैं


 नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति पर आने पर कहा कि बिल्कुल आना चाहिए उनका स्वागत है. नीतीश कुमार के बेटे को आना चाहिए उनका स्वागत है उनको पहले ही राजनीति में आना चाहिए उन्होंने लेट कर दिया. नीतीश के बेटे आएंगे तो जनता दल यू विभीषण से बचेगा और उनका नेतृत्व करना चाहिए


 कांग्रेस नेताओं के बिहार दौरे पर कहा कांग्रेस को मजबूत करेंगे सब लोगों मिलकर कांग्रेस को बड़ा भाई मिलकर के चुनाव लड़ना चाहिए महागठबंधन को हम लोग मजबूत करेंगे   उन्होंने बोलते बोलते राष्ट्रीय जनता दल लालू परिवार पर भी हमला बोल दिया बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी के कउज पर चुनाव नहीं लड़ेगी



 उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में बड़े भाई की भूमिका में चुनाव लड़ेगी




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp