Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सारण SP ने दारोगा समेत 98 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका, जानें वजह..

Saran SP stopped the salary of 98 police personnel at once,

Chapra :-कार्य में लापरवाही  बरतने वाले 98 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ सरण एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है और इनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है, जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया है.

एसएसपी के द्वारा कांड के निष्पादन में लापरवाही को लेकर 98 पुलिस पदाधिकारी का वेतन रोका गया है और इसके साथ ही त्वरित गति से कांडों का निष्पादन करने वाले 18 पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया गया है वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा कांडों के निष्पादन में तीव्रता लाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत मार्च माह में 2025 में दो या दो से कम कांडों का निष्पादन करने वाले कुल 98 पुलिस पदाधिकारी का वेतन वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा रोका गया है जिसमें दरियापुर थाना के 6 मढ़ौरा थाना के तीन पानापुर थाना की 01,इशुआपुर थाना के 07,सोनपुर थाना के चार , हरिहर नाथ थाना के दो, भगवान बाजार थाना के दो ,नयागांव थाना के दो, दिघवारा थाना के 05,मसरख थाना के 01, परसा थाना के तीन, डेरनी थाना के 05, अकील पुर थाना के 01, मकेर थाना के चार, तरैया थाना के एक ,एलटीएफ मढ़ौरा थाना के 02 ,गौरा थाना के 03 , गड़खा का थाना के 02, डोरीगंज थाना के एक, अवतार नगर थाना के तीन, मांझी थाना के 01,एकमा थाना के चार, टाउन थाना के 6, जनता बाजार थाना के चार, रसूलपुर थाना के 01,मुफस्सिल थाना के 12 ,नगर थाना के दो ,बनियापुर थाना 01, जलालपुर थाना के दो, रिवील गंज थाना के दो, कोपा थाना के दो, सहाजित पुर थाना के 6 ,खैरा थाना के एक पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं ।इसके साथ ही मार्च 2025 में 18 अनुसंधान कर्ताओं द्वारा 10 या 10 से अधिक कांडों का निष्पादन किया गया है जो काफी सराहनीय है.


बताते चलें कि सारण SP डॉक्टर कुमार आशीष जहां भी रहते हैं वहां सख्ती से काम करते हैं, चाहे नए बीएनएस कानून के तहत पूरे भारतवर्ष में पहला सजा देने का मामला हो या पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों पर भ्रष्टाचार में संलिप्त या कार्य में कोताही और लापरवाही बरतने का मामला हो। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटते हैं। जिसके कारण पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों में भय का माहौल कायम रहता है। एसएसपी द्वारा उनके पूर्व में भी कार्य में लापरवाही बरतने ,बालू माफियाओं से साठगांठ एवं अवैध कमाई के लिए ऑडियो क्लिप और स्वर्ण व्यवसाय से पैसा छीने जाने के मामले में कई थाना प्रभारी पर कार्रवाई की गई है जिसमें डोरीगंज थाना प्रभारी ,मुफस्सिल थाना प्रभारी, मसरख थाना प्रभारी, मकेर थाना प्रभारी, रसूलपुर थाना प्रभारी, दिघवारा थाना प्रभारी, पानापुर थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है जबकि मकेर थाना प्रभारी को स्वर्ण व्यवसाय से 34 लाख रुपए जबरन लेने के मामले में पहले निलंबित किया गया उसके बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

 छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp