Join Us On WhatsApp
BISTRO57

'शक्‍त‍िमान' को मिली उसकी हीरोइन, इस अभिनेत्री को मिला है ऑफर

'Shaktiman' finds its heroine, this actress has got an offer

मुकेश खन्‍ना ने 'शक्‍त‍िमान' बनकर करोड़ों के दिलों पर राज किया और पूरी दुनिया में धूम मचा दी. तो वहीं पिछले दिनों से 'शक्‍त‍िमान' पर फिल्म बनने की चर्चा भी काफी जोरों पर है. जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म के लीड रोल की भूमिका में रणवीर सिंह होंगे तो वहीं फिल्म की हीरोइन की खोज लगातार की जा रही थी. हालांकि, खबर यह भी है कि, मुकेश खन्‍ना इसको लेकर कई बार नाराजगी जता चुके हैं. वहीं, इन तमाम खबरों के बीच अब नई बात यह सामने आ रही है कि 'शक्‍त‍िमान' को उसकी हीरोइन मिल गई है.

खबर की माने तो, नशीले नैनों से दिलों पर घायल करने वाली वामिका गब्‍बी को इस रोल का ऑफर मिला है. हालांकि, इसमें कोई दो राय नहीं है कि पंजाबी हसीना वामिका गब्बी के सितारे इन दिनों खूब चमक रहे हैं. वरुण धवन और कीर्ति सुरेश संग 'बेबी जॉन' में नजर आने के बाद, पिछले दिनों पहले उन्‍हें अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' में साइन किया गया. जबकि अब उन्‍हें रणवीर सिंह के अपोजिट सुपरहीरो फिल्‍म ऑफर हुई है.

इधर, 'मिड-डे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'मिन्नल मुरली' फेम बेसिल जोसेफ के डायरेक्‍शन में बन रही इस सुपरहीरो फिल्‍म के लिए कई एक्‍ट्रेसेस से बात चल रही हैं. लेकिन उन सब में रणवीर सिंह के अपोजिट जो नाम सबसे आगे है, वह वामिका गब्‍बी का है. खबर यह भी है कि, वामिका ने हाल ही सुपरस्‍टार एक्‍टर नानी के साथ एक तेलुगू फिल्‍म भी साइन की है. हालांकि, अभी तक इस फिल्‍म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. दूसरी तरफ दावा यह भी जा रहा है कि, फिल्‍म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp