Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिग बॉस के घर में पहुंची शालिनी पासी, स्टाइलिश एंट्री मारते ही घरवाले रह गए शॉक

Shalini Pasi reached Bigg Boss house, the housemates were sh

बिग बॉस का 18वां सीजन दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. कंटेस्टेंट को लेकर भी दर्शक ने अपना-अपना रूख साफ कर लिया है और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में एक और नया एंगल बिग बॉस में आ गया है. दरअसल, इस धमाकेदार सीजन में थोड़ा और तड़का लगाने के लिए एंट्री हो चुकी है 'फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' फेम शालिनी पासी की. शालिनी ने इस घर में स्टाइलिश एंट्री मारी, जिन्हें घरवाले बस देखते ही रह गए. 

इतना ही नहीं जहां वो घरवालों के सामने तरह-तरह के डिमांड रख रही हैं, वहीं घरवालों से उन्होंने सोने के लिए मच्छरदानी तक लगवा लिया. बता दें कि, पिछले कुछ समय से शालिनी पासी का नाम 'बिग बॉस 18' के नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर चर्चा में था. लेकिन, फाइनली अब उन्होंने इस घर के अंदर एंट्री मार ली है और हुआ ऐसा ही जैसा कि पहले से लोगों को समझ आ रहा था. हालांकि, शालिनी वाइल्ड कार्ड हैं या बतौर गेस्ट आ रहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. खैर, शालिनी ने एंट्री करते ही वही नखरे दिखाए जो 'फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में दिखा चुकी हैं.

इधर, शालिनी पासी को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि, वो बस कुछ घंटों के लिए ही घर में आई हैं. बता दें कि, शालिनी जैसे ही घर में एंट्री मारती हैं, उनके स्वागत में सभी घरवाले खड़े नजर आते हैं. रजत ने फूलों के गुलदस्ते से उनका स्वागत किया. शालिनी बड़ा सूटकेस, पीने के लिए पानी और अपना अलग खाना भी लेकर पहुंची थीं. इसके अलावा कुछ खास इंतजाम बिग बॉस की तरफ से भी शालिनी के लिए किए गए. हालांकि, बिग बॉस की तरफ से उनका लिए मंगाया गया खाना उन्होंने घरवालों में बांट दिया. जैसे ही शालिनी शो के अंदर पहुंचती हैं, वो सीढ़ियां देखकर कहती हैं- मैं इसपर नहीं चढ़ सकती. ये सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं.

इसके अलावे वो घर के हर कोने का मुआयना करती हैं और फिर पूछती हैं- यहां मच्छर भी हैं ? जिसके बाद वो उनलोगों से मच्छरदानी लगाने को कहती हैं. चुम, शिल्पा, अविनाश सभी मिलकर मच्छरदानी लगाते हैं. एक झलक रात सोते समय की भी है जिसमें पास में कोई खर्राटा ले रहा है तो शालिनी जग जाती हैं और बिग बॉस से कहती हैं कि, बिग बॉस में खर्राटे में नहीं सो सकती. इसके अलावा शालिनी तब डर जाती हैं, जहां अचानक बिग बॉस उनका नाम पुकारते हैं. इसपर वो कहती हैं कि, इतनी जोर से तो आज तक मेरे से किसी ने बात नहीं की.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp