Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत नहीं बल्कि इस देश से खेलेंगे शिखर धवन, शेयर किया है वीडियो क्लिप

Shikhar Dhawan will play for this country and not India, has

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रह चुके शिखर धवन का फिलहाल क्रिकेट से दूर रहने का कोई प्लान नहीं है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि इसी साल उन्होंने अगस्त महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन उसके बाद उन्हें लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते देखा गया. इसके अलावे वो बिग क्रिकेट लीग में खेलने की तैयारी कर चुके हैं. साथ ही साथ अब नेपाल प्रीमियर लीग में भी शिरकत करने वाले हैं. उन्हें NPL 2024 में कर्णाली याक्स के लिए खेलते देखा जाएगा. 

जो खबर सामने आई है, उसकी माने तो, NPL 2024 में कुल आठ टीम भाग लेंगी, वहीं टूर्नामेंट 30 नवंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा. लीग में कुल 32 मैच खेले जाएंगे और फॉर्मेट इंडियन प्रीमियर लीग जैसा होगा, जहां प्लेऑफ में एक एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और उसके बाद फाइनल मुकाबला होता है. बता दें कि, कर्णाली याक्स की टीम ने प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया. इस वीडियो में शिखर धवन कहते दिख रहे हैं कि, "नमस्ते नेपाल, मैं आ रहा हूं नेपाल प्रीमियर लीग खेलने के लिए. मैं कर्णाली याक्स के लिए खेलूंगा, मैं नेपाल और वहां के लोगों से रूबरू होने के लिए आ रहा हूं. तो तैयार हो जाइए क्रिकेट के नए रोमांच के लिए."

वहीं, कर्णाली याक्स की बात करें तो शिखर धवन के अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद हुसैन तलत, हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात और वेस्टइंडीज के चैडविक वॉल्टन, वे चार विदेशी खिलाड़ी हैं जो इस टीम के लिए खेलेंगे. लीग के सभी मैच नेपाल के कीर्तिपुर में स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे. मालूम हो कि, शिखर धवन अब इंटरनेशनल के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग को भी अलविदा कह चुके हैं. आईपीएल में 6700 से अधिक रन बना चुके धवन अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे. उन्हें आखिरी बार पंजाब किंग्स के लिए खेलते देखा गया था.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp