Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले शोएब अख्तर का बड़ा बयान, न्यूजीलैंड को दी नसीहत

Shoaib Akhtar's big statement before the final of Champions

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला होना है, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं. इधर, फाइनल मुकाबले से पहले कई तरह की गतिविधियां देखी जा रही है. भारत और न्यूजीलैंड को मुकाबले से पहले कई क्रिकेट एक्सपर्ट की ओर से नसीहतें मिल रही है. बता दें कि, फाइनल से पहले दोनों ही टीम के खिलाड़ी फुल फॉर्म में दिख रहे हैं. लेकिन परिस्थिती से लेकर फैंस का समर्थन भारत के लिए ज्यादा है. यही वजह है कि भारतीय टीम फेवरेट मानी जा रही है.

हालांकि, इसके बाद भी न्यूजीलैंड को कोई हल्के में नहीं ले सकता. इस अंडर डॉग टीम ने भारत को हमेशा परेशान किया है. इसके साथ ही आईसीसी इवेंट में यह टीम हमेशा दमदार खेल दिखाती है. इसी क्रम में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड को बड़ी नसीहत दी है. दरअसल, उन्होंने कहा कि, न्यूजीलैंड को यह भूल जाना चाहिए कि वे फाइनल में कमजोर टीम के रूप में प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने गेम ऑन है शो पर कहा, 'ये भूल जाना चाहिए कि इंडिया सामने है, ये भूल जाना चाहिए कि आप लेसर टीम हैं. आपको यह भूल जाना चाहिए कि आप अच्छे नहीं हैं. सेंटनर में वह विश्वास है. मैंने उनमें यह देखा है. एक कप्तान के रूप में वह खिताब जीतना चाहता है.'

शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि, रोहित पहले 10 ओवरों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जरूर हमला करने की कोशिश करेंगे और एक लीडर के रूप में सेंटनर की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने आगे कहा कि, 'आपको सही समय पर सही काम करना होगा. आपको हमले को तोड़ना होगा. रोहित शर्मा हमलावर होंगे. वह आपके स्पिनरों को बेअसर करने की कोशिश करेंगे. वह सेंटनर पर हमला करेंगे. उस समय उन्हें एक लीडर के रूप में अपनी टीम को संभालना होगा. अगर आप मुझसे ऑड्स के बारे में पूछें तो मैं कहूंगा कि भारत के लिए 70-30. जब बात बल्लेबाजी, उनके स्पिनरों और उनकी परिपक्वता की आती है, लेकिन अगर न्यूजीलैंड उस दिन अपना ए-गेम ला सकता है.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp