Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का चौंकाने वाला खुलासा, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया फेवरेट

Shocking revelation by former Australian captain Ricky Ponti

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. इसके बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर बेहद अहम है. इधर, इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. लेकिन, इन सब के बीच सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. 

दरअसल, इस वीडियो में पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा खुलासा किया है, अपने फेवरेट भारतीय खिलाड़ी को लेकर. उन्होंने बताया कि, उन्हें किस भारतीय बल्लेबाज की बल्लेबाजी देखने में सबसे ज्यादा मजा आता है ? आपको जानकर हैरानी होगी कि रिकी पोंटिंग के फेवरेट इंडियन बैट्समेन रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल या फिर ऋषभ पंत नहीं है. हालांकि, रिकी पोंटिंग को रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देखने में मजा आता है, लेकिन वह सबसे ज्यादा किस बल्लेबाज को देखना पसंद करते हैं ? रिकी पोंटिंग ने कहा कि काफी सारे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्हें मैं देखना पसंद करता हूं. इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे नाम हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि आप लोगों ने संजू सैमसन को कितना देखा है ? मुझे यह बल्लेबाज काफी पसंद है. खासकर, टी20 फॉर्मेट में संजू सैमसन को देखना मजेदार है. 

बताते चलें कि, रिकी पोंटिंग आईपीएल में संजू सैमसन के साथ काम कर चुके हैं. जब संजू सैमसन  दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, उस वक्त रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच थे. हालांकि, अब रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ चुके हैं. मालूम हो कि, दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने के बाद रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स का हेड कोच बने हैं. इससे पहले रिकी पोंटिंग मुंबई इंडियंस के हेड कोच रह चुके हैं. रिकी पोंटिंग की कोचिंग में मुंबई इंडियंस 2 बार चैंपियन बनी. वहीं, आईपीएल में खिलाड़ी के तौर पर रिकी पोंटिंग मुंबई इंडियंस के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp