Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सुपौल सिविल कोर्ट पहुंचे गायक उदित नारायण, कैमरे से चेहरा छुपाते नजर आए, जानें वजह..

Singer Udit Narayan reached Supaul Civil Court, was seen hid

Supaul :-सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक उदित नारायण आज सुपौल कोर्ट में पेश हुए। उदित नारायण को देखने और उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ कोर्ट परिसर में लग गई,पर वे आम लोगों से बचते नजर आए.
दरअसल कोर्ट द्वारा सामान जारी होने के बाद उदित नारायण यहां पहुंचे थे.यह मामला उनकी पहली पत्नी रंजना झा द्वारा दाखिल किए गए मेंटेनेंस केस से जुड़ा है।पहली पत्नी रंजना झा ने दावा किया है कि उदित नारायण ने न केवल उनके अधिकारों का हनन किया है बल्कि नेपाल स्थित उनकी जमीन के 18 लाख रुपये भी अपने पास रख लिए हैं। रंजना झा का कहना है कि उन्होंने 1980 में उदित नारायण से शादी की थी। हालांकि, उदित नारायण झा ने बाद में रंजना को अपनी पत्नी मानने से इंकार कर दिया, जिससे यह विवाद बढ़ता गया। रंजना ने उदित पर अपने मेंटेनेंस की मांग करते हुए कोर्ट में मामला दर्ज किया था।उदित नारायण झा की इस मामले में कोर्ट में यह पहली व्यक्तिगत उपस्थिति थी।इससे पहले वे कई सुनवाई में गैरहाजिर रहे थे। कोर्ट ने आज रंजना झा और उदित नारायण को सामने रख कर दोनो पक्षो का काउंसेलिंग किया .जिसके बाद सुनवाई के दौरान उदित नारायण ने कोर्ट से अनुरोध किया कि भविष्य में वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होना चाहते हैं।कोर्ट के बाहर रंजना झा ने कहा कि उदित नारायण ने न केवल मुझे अनदेखा किया, बल्कि नेपाल स्थित उनकी  जमीन का 18 लाख रुपये भी अपने पास रख लिया। मैं सिर्फ अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हूं। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है। अब यह देखना होगा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदित नारायण की उपस्थिति और रंजना झा के आरोपों पर कोर्ट क्या निर्णय लेता है। हलांकि कोर्ट में पेशी के बाद उदित नारायण कैमरे से बचते नजर आए उन्होंने कैमरे पर कुछ नहीं बताया।

रिपोर्ट-अमरेश कुमार, सुपौल

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp