Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर अटकलें, जानिए...

Speculation regarding Jasprit Bumrah before the last test ma

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 0-2 से पिछड़ रही है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए भारतीय टीम हर हालत में इस मैच को जीतना चाहेगी. लेकिन, इस बीच जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए आराम दिए जाने की अटकलें हैं. ऐसे में एक युवा गेंदबाज बुमराह की जगह लेकर अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकता है. यदि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया तो KKR के स्टार गेंदबाज हर्षित राणा उनकी जगह ले सकते हैं. हर्षित इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले थे, लेकिन बीमार होने के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा था. 

वहीं, अब रणजी ट्रॉफी में  दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू के रूप में तोहफा मिलने वाला है. हर्षित राणा ने हाल ही में दिल्ली को असम के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. KKR के इस स्टार बॉलर ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर सनसनी मचाई और दूसरी पारी में भी 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. हर्षित चर्चा का विषय तब बने जब उन्होंने दिल्ली की पहली पारी के दौरान 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर सबको भौंचक्का कर दिया था.

याद दिला दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नजदीक आ रही है, ऐसे में चयनकर्ता उनका वर्कलोड ठीक से मैनेज करना चाहते हैं. संभव है कि अब बुमराह सीधे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दूसरी ओर टीम इंडिया का मैनेजमेंट हर्षित राणा को काफी सपोर्ट कर रहा है. क्योंकि उन्हें नवंबर में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी भारतीय स्क्वाड में जगह मिली है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट खेले जाएंगे और यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp