Join Us On WhatsApp
BISTRO57

स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा जायेंगे दक्षिण अफ्रीका, ट्रेनिंग के लिए 31 दिन तक रहेंगे

Star athlete Neeraj Chopra will go to South Africa, will sta

भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ये जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, अगले साल होने वाली प्रतियोगिताओं की शुरुआती तैयारी शुरू करने की मुहिम में सत्र के इतर ट्रेनिंग के लिए इस महीने के अंत में नीरज चोपड़ा दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम जाएंगे. ओलंपिक में दो बार के पदक विजेता 26 वर्षीय नीरज अंतिम बार सितंबर में डायमंड लीग फाइनल में खेले थे. वह दक्षिण अफ्रीका के इस शहर में ट्रेनिंग के लिए 31 दिन रहेंगे. चोपड़ा की ट्रेनिंग का खर्चा खेल मंत्रालय उठाएगा.

जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि, 'वह अपनी ट्रेनिंग जल्दी शुरू करेंगे और 31 दिन के लिए पोटचेफस्ट्रूम में रहेंगे. ' इसके अनुसार, 'नीरज की ट्रेनिंग का खर्च खेल मंत्रालय उठाएगा, जिसमें उनके और उनके फिजियोथेरेपिस्ट के दक्षिण अफ्रीका में रहने के दौरान रहने, खाने-पीने और ट्रेनिंग का खर्च शामिल होगा.' नीरज चोपड़ा ने पहले भी टोक्यो और पेरिस ओलंपिक से पहले कई बार पोटचेफस्ट्रूम में ट्रेनिंग की है. उन्होंने जनवरी 2020 में भी वहां एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जो दुनिया भर में कोविड-19 महामारी फैलने से ठीक पहले हुई थी.

नीरज चोपड़ा पूरे वर्ष जांघ की मांसपेशियों की परेशानी से जूझते रहे जिससे पेरिस ओलंपिक और डायमंड लीग फाइनल में उनका प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ. उन्होंने सत्र के अंत में डॉक्टरों से परामर्श लेने की बात कही थी ताकि वह इस समस्या से निजात पाने के लिए सर्जरी कराने या नहीं कराने पर फैसला ले सकें. लेकिन 27 सितंबर को पीटीआई से बात करते हुए चोपड़ा ने चोट की चिंताओं को खारिज कर दिया था और कहा था कि वह अपनी तकनीक सुधारने की कोशिश करेंगे.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp