Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अजब-गजब :बांका में जब प्रेमी के दोस्त से प्रेमिका की हुई शादी, फिर..

Strange: Girlfriend marries boyfriend's friend in Banka

Banka :- बिहार में के बांका जिले में अजीबोगरीब घटना हुई है, जहां जहां प्रेमिका की शादी प्रेमी के दोस्त से जबरदस्ती करवा दी. शादी की चर्चा पूरे का इलाके में हो रही है

मिली जानकारी के अनुसार, बांका थाना क्षेत्र के चोराकोल गांव निवासी कुंदन यादव का बोकनमा गांव की यशोदा कुमारी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार को कुंदन ने यशोदा को एक महंगा मोबाइल फोन भेंट किया था जिससे कि दोनों वीडियो कॉल के जरिए एक दूसरे से बात करते रहे.जब यह बात यशोदा के भाई संजय यादव को पता चली, तो उन्होंने बहन से पूछताछ की। पूछताछ में प्रेम संबंध की बात सामने आई।

 मोबाइल गिफ्ट करने के बाद प्रेमी कुंदन कुमार अपने दोस्त फूलो कुमार और चचेरे भाई पंकज कुमार के साथ अपनी प्रेमिका यशोदा से मिलने बोकनमा गांव चोरी चुपके पहुंचा। कुंदन तो अपनी प्रेमिका से मिलने बहियार चला गया, जबकि फूलो और पंकज मंदिर के पास इंतजार करने लगे,इसी दौरान एक ग्रामीण ने दोनों को संदिग्ध स्थिति में देखा और शोर मचा दिया। शोर सुनकर प्रेमी कुंदन वहां से फरार हो गया, लेकिन फूलो और पंकज को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सोमवार की सुबह पंकज भी ग्रामीणों को चकमा देकर भाग निकला।इसके बाद गांव के लोगों और युवती के परिजनों ने मिलकर फूलो कुमार की यशोदा कुमारी से शादी करा दी।मंदिर के साथ ही दोनों का कोर्ट मैरिज भी बांका न्यायालय में संपन्न करा दिया गया है।

 इस जबरदस्ती हुई शादी को अब फूलों और यशोदा बेमन से स्वीकार कर रहे हैं, वही यशोदा के प्रेमी कुंदन की अजीबोगरीब स्थिति हो गई है.

इस अनोखे घटनाक्रम को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। गांव वालों का कहना है कि लड़की की इज्जत की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया। वहीं इस घटनाक्रम ने सामाजिक स्तर पर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।


बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp