Motihari:- पूर्वी चंपारण के सुगौली रेल थाना में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, इसके बाद पूरे पुलिस महात्मा में हडकंप मचा हुआ है, संबंधित मुजफ्फरपुर रेलवे एसपी में पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल सुगौली रेल थाना की पुलिस द्वारा जब्त की गई 24.390 किलोग्राम चरस को गायब कर दिया गया और उसकी जगह पर सीलबंद पैकेट में ईंट और पत्थर भर दिए गए. इसका खुलासा तब हुआ है जब कोर्ट में सील बंद पैकेट जज के सामने खोला गया.
बताते चलें कि 5 मार्च 2025 को सुगौली रेल थाना की टीम ने सुगौली स्टेशन से तीन लावारिस पीठू बैग बरामद किए थे। इन बैगों में चरस होने का दावा किया गया था और सुगौली अंचलाधिकारी कुन्दन कुमार की मौजूदगी में वजन कर उन्हें सीलबंद किया गया था।इसके बाद, जब यह पैकेट न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और सीलबंद पैकेट खोला गया, तो अंदर नशीले पदार्थ की जगह ईंट और पत्थर पाए गए। इस खुलासे के बाद रेल पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मुजफ्फरपुर रेल एसपी वीणा कुमारी ने इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और खुद सुगौली रेल थाना पहुंचकर जांच प्रक्रिया शुरू की है।फिलहाल जांच टीम यह पता लगाने में जुटी है कि हेराफेरी किस स्तर पर और कैसे की गई।बरामदगी के वक्त मौजूद अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और जांच से जुड़े हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।एसपी वीणा कुमारी ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही दिया है।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट