Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारतीय खिलाड़ियों की दमदार पारी, 104 रनों पर ऑस्ट्रेलिया को किया ऑलआउट

Strong innings by Indian players, Australia all out for 104

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दमदार पारी खेली जा रही है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने एक बार फिर से दमदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस दौरान टीम इंडिया के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. यहां से टीम इंडिया ने 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर गेंदबाज खेलने वाले मिचेल स्टार्क ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 2 चौकों की मदद से 26 रन स्कोर किए. 

तो वहीं, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 25(110 गेंद) सबसे बड़ी साझेदारी की, जो 10वें विकेट के लिए हुई. ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे. यहां से लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 100 रन का आंकड़ा नहीं छू पाएगी, लेकिन स्टार्क और हेजलवुड ने बल्ले से कमाल करते हुए टीम को थ्री डिजिट स्कोर तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होने के साथ दिन का पहला सेशन खत्म हो गया.

वहीं, इस मैच को लेकर गौर करने वाली बात यह है कि अब तक के सभी 20 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटकाए. भारत की तरफ से स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को सिर्फ 2 ओवर कराए गए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने सिर्फ 5 ओवर फेंके. इससे साफ पता चलता कि पिच में तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद मौजूद है. बता दें कि, मुकाबले के पहले ही दिन कुल 17 विकेट गिर गए थे. पहले टीम इंडिया 150 रनों पर ऑलआउट हुई और फिर ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक 67 रन के स्कोर कर 7 विकेट गंवा दिए थे. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp