Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सुनील छेत्री की वापसी ने मचाया धमाल, दागा शानदार गोल, मालदीव को हराया...

Sunil Chhetri's comeback created a sensation, scored a brill

फुटबॉल जगत के जाने-माने और मशहूर खिलाड़ी सुनील छेत्री ने वापसी करते ही धमाल मचा दिया है. सुनील छेत्री ने दमदार गोल करते हुए हेडर से शानदार गोल दागा, जिससे भारत ने बुधवार को मैत्री फुटबॉल मैच में मालदीव को 3-0 से हरा दिया. इस जीत से घरेलू टीम को नवंबर 2023 से शुरू हुए 12 मैच के हार के सिलसिले को तोड़ने में मदद मिली. वहीं, राहुल भेके ने 35वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई. इससे बाद लिस्टन कोलाको ने 66वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया था.

वहीं, पिछले साल मई में संन्यास लेने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले 40 वर्षीय छेत्री ने इस दिन को यादगार बना दिया. उन्होंने 77वें मिनट में हेडर से भारत के लिए तीसरा गोल करके अपना 95वां अंतरराष्ट्रीय गोल दाग दिया. बता दें कि, कप्तान सुनील छेत्री 47वें मिनट में भी गोल करने के करीब पहुंचे थे लेकिन मालदीव के गोलकीपर ने उनका प्रयास विफल कर दिया था. 82वें मिनट में मैदान में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को उतारा गया. यह 16 महीनों में भारत की पहली जीत है और मानोलो मार्केज के मार्गदर्शन में भी पहली जीत है जिन्हें पिछले साल जुलाई में मुख्य कोच बनाया गया था.

बता दें कि, भारत को इससे पहले आखिरी जीत 16 नवंबर 2023 को कुवैत सिटी में 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के मैच में कुवैत (10) के खिलाफ मिली थी. बुधवार से पहले मार्केज के मार्गदर्शन में भारत एक बार हारा और तीन मैच ड्रॉ खेले. यह मैच एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के लिए एक ड्रेस रिहर्सल था जो 25 मार्च को इसी स्थान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा. वहीं, सुनील छेत्री ने इस महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करने का फैसला किया ताकि टीम एएफसी एशियाई कप के क्वालीफायर में सफलतापूर्वक आगे बढ़ सके जिसकी शुरूआत 25 मार्च के मुकाबले से होगी. मालदीव विश्व रैंकिंग में 162वें स्थान पर काबिज है जो भारत (126) से 36 स्थान नीचे है. वहीं, शिलांग में यह पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच भी है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp