Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ने स्टेज पर बांध दिया समां, तेजी से वीडियो वायरल

Sunil Gavaskar and Sachin Tendulkar tied the knot on stage,

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व प्लेयर सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर कई तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं. दरअसल, स्टेज पर एक अलग ही नजारा देखने के लिए मिला. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर स्टेज पर डांस कर रहे तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर गाना गा रहे हैं. बता दें कि, यह नजारा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मुख्य कार्यक्रम के दौरान दिखाई दिया.

वहीं, अब इस पूरे वाकये का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम की कई वीडियो शेयर की गईं. इसी में एक वीडियो सुनील गावस्कर के डांस और सचिन तेंदुलकर के गाने का रहा. वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दिग्गज गावस्कर शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका डांस देखते ही बन रहा था. सुनील गावस्कर ने डांस करने के बाद गाना भी गाया. इसी के साथ सचिन तेंदुलकर भी गाना गाते हुए नजर आए. 

बता दें कि, वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मुख्य कार्यक्रम में मुंबई के तमाम क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल रहे. सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, श्रेयस अय्यर, रवि शास्त्री और अजिंक्य रहाणे समेत कई क्रिकेटर्स इवेंट में नजर आए. वहीं, फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी भी कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर नजर आई. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बात की. उन्होंने कहा टीम इंडिया एक बार आईसीसी ट्रॉफी लाने के लिए तैयार है. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp