Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, कही चौंकाने वाली बात

Sunil Gavaskar's prediction on India-Australia semi-final, s

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. फैंस अभी से ही एक्साइटेड दिख रहे हैं. सेमीफाइनल मैच को लेकर खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट के एक्सपर्ट की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. इसी क्रम में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मुकाबले पर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए प्रतिक्रिया दी है. सुनील गावस्कर की माने तो, भारतीय टीम निश्चित तौर पर फेवरेट है. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंट, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे बड़े खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आ रही है. लिहाजा, ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय टीम को रोकना आसान नहीं होगा.

एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, सुनील गावस्कर ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी अच्छी है, लेकिन गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है. इसके अलावा सुनील गावस्कर ने पिच के मिजाज पर अपनी बात रखी. दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद लगातार कहा जा रहा है कि पिच खास तौर पर स्पिनरों के लिए तैयार किया गया. लिहाजा, इस पिच पर स्पिनरों को बहुत मदद मिल रही है, लेकिन लिटिल मास्टर इससे इत्तेफाक नहीं रखते. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता पिच से कोई बहुत मदद मिल रही हो. आपने हमारे स्पिनरों को देखा, शुरूआती ओवरों में विकेट नहीं आए, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा पिच स्पिनरों के मुफीद होता चला गया.

साथ ही सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि, भारत-न्यूजीलैंड मैच में स्पिनरों के लिए मदद जरूर थी, लेकिन यह कोई ऐसी पिच नहीं थी जिस पर बल्लेबाजी करना नामुमकिन हो. उन्होंने कहा कि, पिच में थोड़ी मदद जरूर थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए काम मुश्किल बना दिया. बताते चलें कि, भारत ने अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड के 44 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 205 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. वहीं, इस मैच में भारतीय स्पिनरों ने 9 बल्लेबाजों को आउट किया.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp