Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऋषभ पंत को सुनील गावस्कर ने लगाई डांट, कहा- 'स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड'

Sunil Gavaskar scolded Rishabh Pant, said- 'Stupid, stupid,

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीम के खिलाड़ियों की ओर से दमदार पारियां खेली जा रही है. इसी क्रम में एक वाकया यह भी देखने के लिए मिला कि, कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को जमकर फटकार लगाई. दरअसल, मेलबर्न में चल रहे मैच के दौरान पहली पारी में ऋषभ पंत ने अपना विकेट छोड़ दिया. पंत 36 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे थे, जब उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन, गेंद उनके बल्ले से ठीक से नहीं लगी और सीधे ऊपर चली गई.

इधर, नाथन लायन ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की और ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन का पहला विकेट दिलाया. तो वहीं दूसरी तरफ इस दौरान सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे और ऋषभ पंत की यह बल्लेबाजी उन्हें पसंद नहीं आई. विकेट गिरने के समय हर्षा भोगले के साथ ABC Sport के लिए कमेंट्री भी कर रहे थे. सुनील गावस्कर ने अपने शब्दों को नहीं छुपाया और पंत की लापरवाही के लिए उन्हें ऑन एयर फटकार लगाई. गावस्कर ने गुस्से में कहा, 'स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड. 

यह भी कहा कि, वहां दो फील्डर हैं और आप फिर भी ऐसा करते हो. आप पिछला शॉट मिस कर चुके थे और देखो आप कहां कैच आउट हुए हो. आप डीप थर्ड मैन पर कैच आउट हुए हो. यह अपना विकेट फेंकना है.' गावस्कर ने आगे कहा कि, आपको स्थिति को भी समझना होगा. आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है. मुझे माफ करना. यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है. यह एक बेवकूफी भरा शॉट है. यह अपनी टीम को बुरी तरह निराश करना है. उन्हें उस ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए. उसे दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp