Join Us On WhatsApp
BISTRO57

खगड़िया में ससुराल आए दामाद की संदिग्ध मौत, पत्नी पर लगे गंभीर आरोप..

Suspicious death of damad who came to sasural in Khagaria, s

Khagaria :-ससुराल आए एक दामाद की हत्या का मामला सामने आया है,साली से अवैध संबंध की वजह से पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगा है.


मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया के मोरकाही थाना इलाके के कामाथान में ससुराल दामाद की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है।उसका सड़क के किनारे शव मिला है।मृतक रविवार को बेगूसराय के बड़ी शोख गांव से अपना ससुराल खगड़िया जिले स्थित  कामाथान आया था.

  मृतक दिनकर कुमार के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में  हत्या होने की आशंका जताई है।परिजनों की माने तो दिनकर कुमार का अपनी साली से अवैध संबंध था।जिसका विरोध करने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था, इसी वजह से पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी है.

 पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।  मोरकाही थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के शरीर पर जख्म का कोई निशान नहीं मिला है।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp