Join Us On WhatsApp
BISTRO57

छात्रों से डरे टीचर,पूर्वी चंपारण स्कूल में एक सप्ताह से ताला...

Teachers scared of students, a school in East Champaran lock

Motihari:-पूर्वी चम्पारण जिले के एक स्कूल में पिछले एक सप्ताह से ताला लगा हुआ है, जिससे सैकड़ो बच्चों की पढ़ाई ठप है.

यह मामला जिले के सुगौली प्रखंड स्थित मेहवा उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय का है.इस स्कूल में पिछले एक सप्ताह से ताला लटका हुआ है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।बताया जा रहा है कि यह समस्या छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि को लेकर उत्पन्न हुई है। छात्रों और अभिभावकों ने कई बार प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने 23 अभिभावकों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी। इस घटना के बाद से शिक्षक स्कूल जाने से डर रहे हैं और प्रधानाध्यापक अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं।वर्तमान में सभी शिक्षक स्कूल जाने के बजाय बीआरसी में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और स्कूल पूरी तरह से बंद है।

इस सम्बन्ध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम विजय यादव का कहना है कि शिक्षक सुरक्षा कारणों से स्कूल नहीं जा रहे हैं और वातावरण शांत होते ही पढ़ाई फिर से शुरू की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि यह मामला छात्रों के डीबीटी से जुड़ा है, जिसमें 75% उपस्थिति अनिवार्य है। एक जांच टीम का गठन किया गया है जो इस मामले की जांच करेगी।वही स्थानीय समाजसेवी और अभिभावक मांग कर रहे हैं कि जांच अपनी जगह है,वह आगे पीछे होता रहेगा लेकिन सबसे पहले स्कूल का ताला खोला जाए और बच्चों की पढ़ाई बहाल हो. अब देखना है कि शिक्षा विभाग स्कूल खोलने को लेकर कब पहल करती है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp