Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चौथे टी20 मैच के लिए पुणे पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर की जानकारी

Team India reached Pune for the fourth T20 match, BCCI share

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसमें से 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. दो मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की. तो वहीं, तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा. तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडिमय में खेला गया था. तो वहीं, अब चौथा टी20 पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पुणे पहुंच गई है, जिसकी जानकारी बीसीसीआई के जरिए साझा की गई.
बता दें कि, पुणे टी20 कल यानी 31 जनवरी, शुक्रवार को खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बज से होगी, जबकि टॉस साढ़े छह बजे से होगा. बता दें कि, सोशल मीडिया के जरिये बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के पुणे पहुंचने की कुछ तस्वीरों को साझा किया. इधर, तीन मुकाबलों के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. ऐसे में पुणे में खेले जाने वाले चौथे टी20 में जीत हासिल कर टीम इंडिया अजेय बढ़त हासिल कर सकती है.

तो वहीं, अब इंग्लैंड टीम चौथा मुकाबला जीतकर एक बार फिर खुद को सीरीज में बरकरार रखना चाहेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि पुणे टी20 का नतीजा क्या निकलता है. याद दिला दें कि, सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत अपने नाम की थी. फिर राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 में मेन इन ब्लू ने 2 विकेट से दर्ज की. इसके बाद तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत अपने खाते में डालकर खुद को सीरीज में बनाए रखा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp