Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी यादव ने रसोइया के लिए बड़ी घोषणा की, जानें डिटेल...

Tejashwi Yadav made a big announcement for cooks, know the d

Patna :- चुनावी साल में नेता प्रतिपक्ष एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे हैं. बिहार की महिलाओं को माई -बहन योजना के तहत ₹2500 रुपया देने की बात पहले ही कर चुके हैं, आज उन्होंने स्कूल में काम करने वाले रसोईया भाई बहनों के लिए भी बड़ा ऐलान किया.

 तेजस्वी यादव आज पटना के गर्दनीबाग पहुंचे. सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइया भाइयों-बहनों के आंदोलन में पहुँच उनकी मांगों का समर्थन किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी मांगे पूर्ण हो यह हम सुनिश्चित करेंगे।अफ़सोस है कि रसोइया भाइयों-बहनों को प्रतिमाह केवल 𝟏𝟔𝟓𝟎 रुपए मिलते है यानि केवल और केवल 𝟓𝟑₹ प्रतिदिन मिलते है जो सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी (𝟒𝟏𝟐₹) से भी अत्यधिक कम है।यह नीतीश-भाजपा के नेतृत्व वाली रसोइयों के साथ नाइंसाफी व अन्याय करने वाली डबल इंजन सरकार की हकीकत है.

तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाएगा, भविष्य निधि बीमा होगा, इलाज के लिए कार्ड सहित राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट की अन्य मांगों को पूरा किया जाएगा।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp