Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी यादव ने विधानसभा में नीतीश सरकार को घेरा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा से तीखी बहस.

Tejashwi Yadav surrounded the Nitish government in the assem

Patna :- बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी बात रखी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही पूरी सरकार पर जमकर हमला किया. इस दौरान तेजस्वी यादव की उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा से अलग-अलग मुद्दों पर तीखी बहस हुई.

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वे नीतीश सरकार के लिए सिर्फ चार लाइन कहेंगे.  सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, सीएम थका हारा, आम आदमी फिर रहा मारा मारा. उनके इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के नेताओं ने जोरदार विरोध दर्ज कराया. तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करने के बदले 20 साल पुरानी बातें करते हैं. राज्यपाल का अभिभाषण बड़ा कन्फ्यूज वाला रहा. जब हमारी सरकार थी उस उपलब्धि को भी इस भाषण में जोड़ दिया गया है. उसी उपलब्धियों को दिखाया गया है . उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को हमारी चुनौती है कि वे तथ्य पर बात करें.
तेजस्वी यादव ने कहा कि 2005 के पहले सीएम को पलटूराम कहने पर सदस्यता नहीं जाती थी. उन्होंने कहा कि बहुत लोगों को लालू जी खटकते है. खुद सलामत रखे उन आंखों को जिनको लालू जी खटके और चुभते है. 

 तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री  विजय सिन्हा पर सदन में झूठ नहीं बोलने और तिलक लगाकर सनातन का अपमान नहीं करने की बात की. इसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई.तेजस्वी ने कहा कि भाजपा बिहार में अपनी सरकार बनाना चाहती है. इसके लिए उन्होंने पिछले दिनों विजय सिन्हा द्वारा दिए गए एक बयान का हवाला दिया. इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि हमने जो बातें कहीं थी वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कही गई बातें थी. उन्होंने कहा था कि जंगलराज हटाना है बिहार में कमल खिलाना है, एनडीए की सरकार बनानी है. उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार बनने की बात कहीं. 

इस पर तेजस्वी ने कहा कि मेरे पास वीडियो है कि आपने कहा था कि बिहार में भाजपा की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि आप टीका (तिलक) लगाकर झूठ बोलते हैं. यह सनातन का अपमान है. उनके इतना बोलते ही विजय सिन्हा फिर से अपनी जगह पर उठ खड़े हुए और कहा कि अगर आपको टीका से नफरत है तो टोपी पहन लीजिये. हालांकि दोनों के बीच की नोकझोंक के बाद बीच बचाव करते हुए स्पीकर नंद किशोर यादव ने तेजस्वी को अपनी बातों को आगे बढ़ाने को कहा. 

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच भई तीखी नोकझोंक हुई. दोनों एक दूसरे का पुराना इतिहास दोहराने लगे. नतीजा रहा कि दोनों ओर से काफी देर तक निजी टीका टिप्पणी होती रही. तेजस्वी ने सत्ता पक्ष की ओर बैठे सदस्यों पर कहा कि विजय चौधरी तो कांग्रेस से आए हैं. इसी तरह सम्राट चौधरी भी हमारे यहां से भाजपा में गए. असली भाजपाई तो बस विजय सिन्हा ही हैं. तेजस्वी के इतना कहते ही सम्राट चौधरी अपनी जगह पर खड़े हो गए और उन्होंने अपने और भाजपा के मजबूत रिश्तों पर बोलना शुरू किया. उन्होंने सफाई दी कि तेजस्वी इधर-उधर के बातें कर रहे हैं. इस पर तेजस्वी ने कहा कि आप बताएं कि आपके पिता ने नीतीश कुमार के बारे में क्या क्या नहीं कहा था.सीएम नीतीश के बेटे के बारे में क्या नहीं बोला.

तेजस्वी के इन आरोपों पर सम्राट ने फिर से अपनी जगह पर खड़े होकर लालू यादव के शासनकाल में भ्रष्टाचार की बातें कहीं. इस पर तेजस्वी ने कहा कि आप आखिरी बार किस दल से चुनाव जीते. उनका संकेत सम्राट चौधरी का आखिरी बार राजद के टिकट से विधानसभा चुनाव जीतना था. इन टिप्पणियों को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हुई.
इसके साथ चाहिए तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेरा और आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार के विदाई होने की बात कही.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp