नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा
मुझे भी मौका दीजिए, लंबी राजनीति करनी है, यकीन दिलाता हूं लॉ एंड ऑर्डर से कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा वही NDA अब उनके माता-पिता के 15 साल के शासन का दे रहा है दुहाई
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार चुनाव को देखते हुए अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके है तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार में अपराध बढ़ रहा अपहरण बलात्कार जैसे मामले हर दिन सामने आ रहे 20 साल से एनडीए की सरकार है लेकिन अब आकलन आपको करना है। नीतीश सरकार आप लोग के काम के लायक नहीं मुझे भी मौका दीजिए, लंबी राजनीति करनी है, यकीन दिलाता हूं लॉ एंड ऑर्डर से कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा
बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या दिवा स्वपन देखते रहते हैं और यह कह रहे हैं कि लायन आर्डर ठीक करेंगे उनके माता-पिता के राज में हुआ था और आज बिहार में जो भी क्राइम हो रहा है सबके बीच को उत्पन्न आपके माता-पिता ने किया था और आप बोल रहे हैं आप जंगल राज और गुंडाराज के प्रतिनिधि हैं बिहार किचन तप की बातों पर कभी भरोसा नहीं करने जा रही बिहार की जनता को नीतीश कुमार के सरकार पर भरोसा है