Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल पर किया प्रेसवार्ता

Tejsvwi yadv ne waqf bil pr kiya pressvarta



तेजस्वी यादव प्रेस वार्ता


-वक्फ बोर्ड मुद्दे को लकेर सुप्रीम कोर्ट पहुँच गई राजद


-बीजेपी आरएसएस का असली टारगेट मुसलमान नहीं मंडल हिन्दू है


-हमारी सरकार बनी तो बिहार में इस बिल को लागू नही होने देंगे


-इस बिल को कचड़े के डब्बे में फेंक देंगे


वक्फ की लड़ाई सदन, सड़क और न्यायालय तक जाएगा


राजद ने लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बोर्ड को लेकर कड़ा विरोध किया है 


हमारे सांसदों ने इस विधेयक के अगेंस्ट में वोट किया


यह असंवैधानिक बिल है 



ध्रुवीकरण की राजनीति भाजपा के लोग कर रहे हैं 


जो असल मुद्दे हैं महंगाई का,पलायन का, देश की आर्थिक स्थिति का उससे भटका रहे हैं 



यह लोग नागपुरिया कानून को लागू करना चाहते हैं पूरे देश में


हम लोग संविधान और धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है 


उन पर हम कोई टिका टिप्पणी नहीं करेंगे 

उनकी स्थिति को देखकर हमें चिंता हो रही है 


लेकिन इस बिल में जो भी पार्टी समर्थन में थी जो अपने आप को सेकुलर पार्टियां कहती थी या सेकुलर नेता कहते हैं उनका पर्दाफाश हो गया है 


ये राजनीति करते हैं! ऐसे लोग देश की जनता और एकता और विचारधारा के लिए राजनीति नहीं करते

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp