Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सुपौल में झूला झूलते हुए रील बनाने के दौरान हुआ हादसा..

The accident happened while making a reel while swinging on

Supaul :-मेला में झूला झूलने के दौरान पेरिल बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक युवक झूले से गिर गया,जिसके अफरा-तफरी मच गई.

यह हादसा सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में हुई है.यहां डिजनीलैंड मेला में लगाये गए टावर झूला पर झूला झूलने के दौरान एक युवक झूला से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल इलाज के राघोपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। झूला झूलने के दौरान हुए हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में दिख रहा है कि मेला में संचालित टावर झूला पर झूला चालू रहने के दौरान ही कुछ युवकों द्वारा रील बनाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक एक युवक झूले से गिर गया, जिसके बाद मेला में अफ़रातफ़री का आलम हो गया। इसी बीच कुछ लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक को रेफ़रल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया गया,जहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक के गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी निवासी 18 वर्षीय मो कुदरत के रूप में हुआ है। 


वहीं घटना से आक्रोशित कुछ लोगों द्वारा मेला परिसर में तोड़फोड़ भी किया गया। मेला संचालक मो हासिम ने बताया कि कुछ युवकों द्वारा चलते झूला से खड़े होकर रील बनाया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक गिरकर जख्मी हो गया। जिसे लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। आरोप लगाया है कि आक्रोशित लोगों ने मेला परिसर में तोड़फोड़ किया है। कहा कि तोड़फोड़ के कारण एक से डेढ़ लाख रुपये का आर्थिक नुकसान भी हुआ है।

रिपोर्ट= अमरेश कुमार, सुपौल

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp