Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दरभंगा में उत्पाद विभाग का ड्राइवर ही निकला शराबी, बाइक सवार को ठोका..

The driver of the excise department turned out to be a drunk

Darbhanga :- उत्पाद विभाग की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर नैना से की हालत में दो बाइक सवार को टक्कर मार दे इसके बाद बवाल हो गया, आक्रोशित वीर ने चालक की पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया,

 यह मामला दरभंगा-लहरिया सराय मार्ग के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवा गंज की है, यहां उत्पाद थाना बिरौल का नाम प्लेट लगाकर जा रही  तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने कार सवार ड्राइवर को पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। कार पर आगे पुलिस लिखा हुआ है और पीछे उत्पाद विभाग बिरौल अंकित है।चश्मदीद ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में था , और वह किसी से बात करने की स्थिति में भी नजर नहीं आ रहा था.ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया गया है तो 250 पॉइंट अल्कोहल आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया गया है और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल व्यक्ति को नरेश कुमार नामक व्यक्ति ने रंग लगाने के लिए रोका इस दौरान कार सवार सीधे ठोकर मार दिया जिससे काफी दूर जा कर  बाइक सवार  गिरा। जिससे बाइक पर बैठे दोनों व्यक्ति घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी चला रहे व्यक्ति पूरी तरह नशे की हालत में थे।यदि उत्पाद विभाग का स्टाफ या ड्राइवर है तो उन पर विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए.


दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp