Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रणवीर सेना के सुप्रीमो रहे दिवंगत ब्रह्मेश्वर मुखिया एक बार फिर से चर्चा में, गंभीर आरोप में पोता हुआ गिरफ्तार..

The grandson of former Ranveer Sena supremo Brahmeshwar Mukh

Danapur - रणवीर सेवा के सुप्रीमो रहे दिवंगत ब्रह्मेश्वर मुखिया एक बार फिर से चर्चा में है, इस बार चर्चा की वजह उनका पोता कुंदन सिंह है जिसे पुलिस ने  शराब के नशे में गिरफ्तार किया है और उसे पर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है.


 बताते चलें कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के द्वारा दानापुर थाना अंतर्गत एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें लिखा गया था कि रंगदारी मांगा गया है जिसके द्वारा धमकाया गया था उसको लेकर दानापुर थाना के द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया था अनुसंधान करने के पश्चात जिस नंबर से कॉल आया था उसे कॉल करने वाले व्यक्ति को खोजा गया उसका नाम  कुंदन कुमार सिंह  पिता सत्येंद्र कुमार सिंह  ग्राम खोपिरा  जिला भोजपुर का रहने वाला है.इसके ऊपर  पूर्व में भी दो मुकदमे दर्ज है.खगौल थाना से  शराब  के  मामले में जेल गया था और नवादा थाना भोजपुर में भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.अभी भी जब गिरफ्तार किया गया था तो शराब के नशे में था.


 इस संबंध में दानापुर के एसडीपीओ भानु प्रताप सिंह ने कहा  इसके मोबाइल नंबर से अक्षरा के मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया था लेकिन उसमें रंगदारी की मांग के साक्ष्य नहीं मिला है. पुलिस ने तत्काल उसे शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है और रंगदारी एवं जान से मारने की धमकी मामले की जांच कर रही है.

  दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp