Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कटिहार में बहुभोज के दौरान दूल्हे के भाई ने की हर्ष फायरिंग, महिला को लगी गोली..

The groom's brother did celebratory firing during the weddin

Katihar :- शादी के बाद आयोजित बहुभोज में हर्ष फायरिंग हुई जिसमें एक महिला को गोली लग गई, इसके बाद बहुभोज में अफरातफरी मच गई.हर्ष फायरिंग की यह घटना कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज बलूटोला की है. 

मिली जानकारी के अनुसार शादी के बाद आयोजित बहुभोज में म्यूजिक का इंतजाम किया गया था.भोजपुरी म्यूजिक पर झूम रहे दूल्हे के भाई ने फायरिंग कर दी , जिसमें भोज खाकर वापस लौट रही एक महिला  बॉबी देवी को गोली लग गई.आनन फानन में घायल बॉबी देवी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

  घायल महिला के पुत्र सुजीत कुमार ने बताया  कि वार्ड नंबर 12 के वार्ड मेंबर राजेश साह की शादी के बाद रात में बहुभुज था। जिसमें म्यूजिक के धुन पर राजेश के भाई गुड्डू नशे में हथियार लहराते हुए डांस कर रहे थे और उत्साहित होकर फायरिंग करने लगे इसी दौरान एक गोली बॉबी देवी को जा लगी। 

घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पर हर्ष फायरिंग करने वाला युवक फरार हो गया है, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp