Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रेलवे स्टेशन पर हाई वोल्टेज ड्रामा,प्रेमी ने मां के सामने प्रेमिका की मांग में भर दिया सिंदूर..

The lover filled his girlfriend's hairline with vermilion in

Bhagalpur :- खबर भागलपुर से है, जहां के रेलवे स्टेशन परिसर में घंटों हाई वोल्टेज जमा चला, रेलवे स्टेशन पर ही एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सरेआम मांग भर दी, जिसके बाद बवाल मच गया.

मांग भरते ही लड़की की मां और उसका चचेरा भाई वहां पहुंच गया और जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया, धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई.

 प्रेमिका कोमल यादव अपने प्रेमी सूरज से तब से प्रेम करती थी जब वह इंटर में थी तकरीबन 6 वर्षों से दोनों में अटूट प्यार था, आज जब प्रेमिका कोमल अपनी मां और चचेरे भाई के साथ शादी समारोह में साहिबगंज जा रही थी उसी क्रम में कोमल का  प्रेमी सूरज  उसका पीछा करते हुए  इस ट्रेन से भागलपुर पहुंच गया और भागलपुर स्टेशन पर उसे ट्रेन से उतार कर सरेआम सिंदूर देकर अपना बना लिया, यह देखते ही उसकी मां और उसका चचेरा भाई आग बबूला हो गया, जब हाई वोल्टेज जमा शुरू हुआ तब घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची. ट्रैफिक पुलिस ने 112 पर कॉल कर 112 की टीम को बुलाई, जब तक 112 की टीम आती तब तक उन दोनों  प्रेमी जोड़ी को पुलिस शिविर में बंद रखा गया, वहीं कुछ देर बाद 112 की टीम पूछताछ के लिए दोनों को कोतवाली थाना ले गई..

 इस मामले को लेकर लड़की ने बताया मैं तीन-चार महीने से अपने प्रेमी सूरज के संपर्क में हूं वही प्रेमी सूरज ने बताया कि मैं 6 वर्षों से इसको जान रहा हूं, वही  लड़की की रोती बिलखती मां ने कहा यह लड़का मेरी बेटी का पीछा करते हुए बरियारपुर से भागलपुर पहुंच गया जहां मेरी बेटी को ट्रेन से उतार कर सरेआम बदतमीजी करना शुरू कर दिया. गौरतलब हो कि  20 वर्षीय कोमल BA  पार्ट वन में बरियारपुर में पढ़ाई कर रही है, कोमल को सूरज से इंटर  मे ही कोचिंग में  पढ़ाई करते हुए आंखें चार हुई तब से दोनों एक दूसरे के संपर्क में है दोनों बरियारपुर के ही रहने वाले हैं वहीं मामला को शांत करते हुए 112 की टीम दोनों को पूछताछ के लिए कोतवाली थाना ले गई है। 


 भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp