Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बगहा में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, तभी लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर..

The lover had come to meet his girlfriend, then people caugh

Bagha :- प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को पकड़ कर गांव वालों ने जमकर पिटाई की पहले उसे पेड़ से बांध और फिर पिटाई की. इस पिटाई  का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

 मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो बगहा के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कठार  पंचायत के दोकरी गांव का है । स्थानीय लोगों ने बताया कि  तूनियहवा गांव निवासी युवक सुनील कुमार का एक लड़की से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था . दोनों के बीच काफी समय से मेल जोल था. इसी कड़ी में रात के अंधेरे में सुनील अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था जहां लड़की के परिजनों और गांव के कुछ लोगों को इसकी भनक लग गई. जिसके बाद उन लोगों ने युवक को पकड़ पेड़ से बांधकर पीटना शुरू कर दिया. युवक दर्द से चिल्लाता रहा छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन उस युवक पे किसी को दया नहीं आई, बाद में बीच बचाव करके कुछ लोगों ने युवक को रिहा कराया.

अजय शर्मा और आशीष की रिपोर्ट


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp