Ara:- लड़की ने मोबाइल चीन का विरोध किया तो अपराधियों ने उसे धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया, गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं सूचना के बाद रेल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
यह घटना आरा सासाराम रेलखंड पर हुई है. पीड़ित रोहतास जिले के पिरो थाना क्षेत्र के फतेहपुर की रहने वाली तनु कुमारी है जो अपने भाई की दवा लेने के लिए सासाराम पटना पैसेंजर ट्रेन से आरा जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार आरा स्टेशन से कुछ दूर पहले तनु कुमारी का मोबाइल चीन का प्रयास किया गया और उसके बाद जब उसने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने चलती ट्रेन से ही तनु को धक्का दे दिया जिससे वह नीचे गिर गई और काफी देर तक ट्रैक पर पड़ी रही. स्थानीय लोगों की सूचना पर डायलॉग 112 की टीम पहुंची और फिर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के सूचना मिलते ही रेल पुलिस मैन काम में हर काम मच गया स्थानीय रेल थाना की पुलिस के साथ ही पटना के रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर आर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस की टीम अपराधियों की पहचान करने में जुटी है ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.