Join Us On WhatsApp
BISTRO57

'पुष्पा 2' की नहीं थम रही रफ्तार, जलवा कायम, जवान और स्त्री 2 को छोड़ा पीछे

The pace of 'Pushpa 2' is not stopping, the magic continues,

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की जेल से रिहाई हो गई है. तो वहीं उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' का जलवा अब तक कायम है. फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और हर रोज धुआंधार कमाई कर रही है. फैंस के उपर फिल्म की दीवानगी सर चढ़कर बेल रही है. यह फिल्म सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी में भी अच्छी कमाई कर रही है. पुष्पा 2 ने शाहरुख खान की जवान, और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. दूसरे हफ्ते भी फिल्म बहुत ही बढ़िया कमाई कर रही है. 

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की एक्टिंग देखने लायक है. तीनों की ही एक्टिंग को ऑडियन्स बहुत पसंद कर रही है. इसी वजह से रोजाना फिल्म की कमाई में इजाफा हो रहा है. इसका हिंदी वर्जन भी छाया हुआ है. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई की है. फिल्म दूसरे हफ्ते भी हिंदी में शानदार कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर 125 करोड़ के साथ पुष्पा 2 नंबर 1 पर है. दूसरे नंबर पर स्त्री 2-92.90 करोड़, तीसरे नंबर पर गदर 2 (90.50 करोड़) चौथे नंबर पर एनिमल (87.50 करोड़) पांचवे नंबर पर जवान (82.50 करोड़) पर है. पुष्पा 2 ने हिंदी की सभी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.

तो वहीं, पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 11वें दिन फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है. फिल्म का सारी भाषाओं का मिलाकर इंडिया में कलेक्शन अब 900 करोड़ हो गया है.  अब पुष्पा 2 बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने में लग गई है. बाहुबली 2 ने इंडिया में 1030.42 करोड़ का कलेक्शन किया था. पुष्पा 2 की कमाई 900 करोड़ के पार पहुंच गई है. अब बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पुष्पा 2 तैयार है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp