Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सहरसा में पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला निकला इनामी अपराधी..

The person who fired on the police team in Saharsa turned ou

Saharsa :- गश्ती टीम पर फायरिंग कर चौकीदार को गोली मारने वाला शख्स 50 हजार का इनामी अपराधी निकला, और सहरसा की विशेष पुलिस टीम ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने 3 अप्रैल की शाम में बसनही थाना क्षेत्र के इजमाईल संथाली टोला के पास पुलिस टीम पर फायरिंग की थी.

 पूरे मामले को लेकर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते 3 अप्रैल की शाम बसनही थाना की पुलिस ने जब बाइक पर सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस हमले में चौकीदार राजेंद्र पासवान गोली से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वो इलाजरत है। इस गोलीबारी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान मधेपुरा निवासी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। नीतीश मधेपुरा जिले का 50 हजार का इनामी अपराधी है। वह एक हत्या के मामले में वांछित था। गिरफ्तार अपराधी के पास से दो अर्धनिर्मित देसी कट्टे, एक देसी कट्टा, मोटरसाइकिल, मोबाइल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसकी निशानदेही पर मकई के खेत से एक और देसी कट्टा और कारतूस मिला।

 गिरफ्तार नीतीश के खिलाफ चौसा और पुरैनी थाने में कई मामले दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं। फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सहरसा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में छापेमारी जारी है।इस अभियान में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, एसडीपीओ आलोक कुमार, डीएसपी धीरेंद्र कुमार पांडेय समेत कई अधिकारी शामिल हैं.

 सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp