Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जहानाबाद के काको थाना में पदस्थापित दरोगा की मौत, जानें वजह..

The sub-inspector posted at Kako police station in Jehanabad

Jahanabad:- बड़ी खबर जहानाबाद जिले से है, जहां काको थाना में पदस्थापित एक दारोगा (ASI) की मौत हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार काको थाना में पदस्थापित एएसआई कुणाल महलदार की मौत हो गई,मृतक एएसआई  पिछले कुछ समय से तपेदिक (टीबी) की बीमारी से पीड़ित थे।बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह तबीयत बिगड़ने से वे अचानक गिरकर बेहोश हो गए।सहकर्मियों द्वारा उन्हें तत्काल सीएचसी काको ले जाया गया,जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक कुणाल महलदार मूल रूप से भागलपुर जिले के मथुरापुर गाँव के निवासी थे।उनकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी।पिछले साल फरवरी में काको थाना में योगदान दिया था और डायल 112 में एएसआई के पद पर कार्यरत थे।वर्तमान में उनका परिवार बिहार शरीफ में किराए के मकान में रहते हैं।  घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।
एसडीपीओ 2 संजीव कुमार ने बताया की काको थाने में  पदस्थापित एक एएसआई की मौत हुई है कई महीनो से वह बीमारी से ग्रसित थे जिसके कारण अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई, घटना की सूचना परिवार जनों को दिया गया है उनके आने के बाद आगे की प्रक्रिया किया जाएगा पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया जाएगा।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp