Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राँची में जेवर दुकान में 10 लाख के गहनों की चोरी, सीसीटीवी भी उखाड़ ले गये बदमाश...

Theft in Ranchi's Jewellery Shop

राँची : राँची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना एक जनवरी की देर रात की है। जेवर दुकान के मालिक गोपाल सोनी ने बताया कि चोरों ने 10 से 15 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि चोर दुकान के पीछे वाली दीवार को काटकर अंदर घुसे थे और तिजोरी को तोड़कर उसमें रखा सारा गहना लेकर फरार हो गए। दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था लेकिन चोर डीवीआर और सीसीटीवी कैमरा दोनों उखाड़ कर अपने साथ लेते चले गए। जेवर दुकान के बगल स्थित एक दुकान में भी  चोरी की है लेकिन उनके हाथ कुछ विशेष लगा नहीं। हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा और डोरंडा थाने की टीम मौके पर पहुंची है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा है।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp