Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सुपौल में कलाकार की मौत के बाद जमकर बवाल..

There was a huge uproar after the death of the artist in Sup

Supaul :- सांस्कृतिक कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देकर लौट रहे कलाकार की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया.. मामला सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव की है.

 मिली जानकारी के अनुसार देर रात पथरा निवासी कलाकार अंकुश राज कटैया स्थित कार्यक्रम में गीत गाने गए थे। कार्यक्रम के बाद वो बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी पथरा के समीप सड़क दुर्घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गये । मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले अंकुश की मौत हो गई।उसके बाद पीपरा पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के बाद उसके घर लाया।

 इधर जैसे ही अंकुश का शव उसके घर पहुंचा. मृतक के परिजन काफी आक्रोश में आ गया और घटना के विरोध में शव को सड़क पर रखकर पथरा में NH 327 को सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग  मुआवजे  और घटना की जांच की मांग की। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही पीपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार और BDO अरविंद कुमार स्थल पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर समुचित आश्वासन देने के बाद सड़क जाम को हटाया। करीब तीन घंटे तक रही सड़क जाम के कारण NH पर आवाजाही प्रभावित रही।


रिपोर्ट -अमरेश कुमार, सुपौल

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp