Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना के पंडारक थाना में घुसकर धक्का-मुक्की , दो पुलिसकर्मी हुए जख्मी..

There was a scuffle after entering Patna's Pandarak police s

Barh :-  बिहार में अपराधियों और सामाजिक तत्वों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. अब पटना जिले के पंडारक थाना में परिसर में ही कुछ लोगों द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता एवं धक्का-मुक्की की गई। धक्का-मुक्की में दो पुलिसकर्मी नीचे गिर गए और उन्हें चोटें आईं, जिनका प्राथमिक इलाज कराया गया है.

 इस संबंध में एएसपी बाढ़ राकेश कुमार ने बताया कि पंडारक थाना क्षेत्र के घेरापर गांव में पहले से दो पक्षों में झगड़ा चल रहा था। इस झगड़े में कुछ लोगों के द्वारा फायरिंग की भी सूचना मिली थी और घटना स्थल से खोखे भी बरामद किए गए थे। तभी सूचना के आधार पर पंडारक थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जाँच पड़ताल में पता चला कि ये लोग आपस में भाई हैं। घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है। उसके बाद पुलिस के द्वारा दोनों को पकड़कर पंडारक थाना लाया गया। इस संबंध ने पुलिस के बयान पर पंडारक थाना में एक कांड दर्ज किया गया। जब इन दोनों के खिलाफ कांड पंजीकृत कर दिया गया, तो पंडारक के दो व्यक्ति थाना में पहुंचे, जिनका नाम प्रशांत और मयंक है। ये लोग यूट्यूब चैनल भी चलाते है और थानाध्यक्ष के साथ बदसलूकी और अभद्रता के साथ बात करना शुरू कर दिए और पुलिस पर दबाव बनाने लगे और गिरफ्तार लोगों को छोड़ने के लिए कहने लगे। उसके बाद इस बात की सूचना जब मुझे मिली तो वहां पहुंचा और देखा कि ये लोग काफी उग्र और आवेशित थे तथा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे और ये सारे कृत्य थाना परिसर में करना एक संज्ञेय अपराध है। उन्होंने बताया कि दोनों अपने आप को जन सुराज पार्टी से मोकामा के संभावित उम्मीदवार बता रहे थे और अनाप शनाप बोल रहे थे। उन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

ASP राकेश कुमार 

 बाढ़ कृष्ण देव की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp