Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत के ये 6 खिलाड़ी जिन्होंने जीता ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड...

These 6 Indian players who won the ICC Cricketer of the Year

2004 का वह साल था, जब ICC की ओर से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड की शुरूआत हुई. कई तरह के कैटेगरी में खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए जाते हैं. इन्हीं अवॉर्ड में क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी होता है, जो पूरे साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. यह अवॉर्ड महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में दिए जाते हैं. इसी क्रम में हम आपको आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाले 6 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं. हालांकि, इस बार सिर्फ जसप्रीत बुमराह का नाम ही इस अवॉर्ड के लिए सामने आया है.

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हैं. बता दें कि, 2004 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता था. तब इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 39 मैचों में 4 शतक और 12 फिफ्टी की मदद से 2201 रन बनाए थे. तो वहीं दूसरी ओर झूलन गोस्वामी आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला हैं. 2007 में उन्होंने यह अवॉर्ड जीता था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लिसा स्टैंलेकर और इंग्लैंड की क्लेयर टेलर को पछाड़कर यह अवॉर्ड जीता था.

इनके अलावा महान सचिन तेंदुलकर के करियर की शुरुआत में आईसीसी अवॉर्ड नहीं मिलते थे. 2010 में उन्होंने 37 साल की उम्र में यह अवॉर्ड जीता था. उसी साल सचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले पुरुष बल्लेबाज बने थे. उस साल सचिन ने 25 पारियों में 84 की औसत से 1766 रन बनाए थे. इसमें 8 शतक शामिल थे. वहीं, भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 2016 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने थे. अश्विन यह अवॉर्ड जीतने वाले भारत के पहले पुरुष गेंदबाज बने. उस साल टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अश्विन के खाते में आया था. इधर, विराट कोहली की बात करें तो वे दो बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं. 2017 के साथ ही उन्होंने 2018 में यह अवॉर्ड जीता. 2018 में तो विराट ने वनडे और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp