Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई में जारी, 263 पर ऑलआउट हुए भारतीय खिलाड़ी

Third test match between India and New Zealand continues in

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई में खेला जा रहा है. दोनों टीम के खिलाड़ियों की ओर से शानदार पारी देखने के लिए मिल रही है. वहीं, टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 263 रन बनाए. उसने इसके साथ ही 28 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली. इस दौरान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, गिल शतक से चूक गए. उन्होंने 90 रनों की दमदार पारी खेली. ऋषभ ने भी अर्धशतक लगाया. 

इधर, अंत में वाशिंगटन सुंदर ने उपयोगी पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने पांच विकेट झटके. बता दें कि, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 235 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 263 रन बनाकर 28 रनों की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया के लिए गिल और पंत ने उपयोगी पारी खेली. उसके लिए यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए थे. रोहित 18 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि गिल 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत ने नंबर चार पर मोहम्मद सिराज को बैटिंग का मौका दिया. लेकिन वे जीरो पर आउट हो गए. 

विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए. वे महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं रवींद्र जडेजा 25 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए. सरफराज खान खाता तक नहीं खोल पाए. वे जीरो पर आउट हो गए. रविचंद्रन अश्विन 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शुभमन गिल ने भारत के लिए दमदार बैटिंग की. लेकिन वे शतक से चूक गए. उन्होंने 146 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए. गिल ने इस दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया. लेकिन इसके बाद पवेलियन लौट गए. गिल को अजाज पटेल ने आउट किया. पंत की बात करें तो उन्होंने 60 रनों की पारी खेली. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp