Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रोहतास में अंतिम संस्कार में गए पिता-पुत्र समेत 3 सोन नदी में डूबे..

Three people including father and son drowned in the Son riv

Sasaram :- बड़ी खबर रोहतास जिले से है जहां सोन नदी में नहाने के दौरान पिता पुत्र समेत तीन लोग डूब गए, इनमें से एक का डेड बॉडी बरामद किया गया है जबकि पिता-पुत्र की तलाश नदी में की जा रही है.


 यह हादसा रोहतास जिले के नौहट्टा में सोन नदी में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार नागेश्वर शर्मा उनके बेटे  रंजन और परिवार के अन्य सदस्य रितेश शर्मा  के साथ सोन नदी में उतरे थे.गहराई का अंदाजा नहीं होने से तीनों सोन नदी में डूब गए. रितेश शर्मा का डेड बॉडी बाहर निकाला है,पिता-पुत्र की खोजबीन की जा रही है. हादसे की सूचना के बाद परिवार और गांव के लोग बड़ी संख्या में सोन नदी घाट पर पहुंचे हैं, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

 स्थानीय लोगों ने बताया कि काजीपुर गांव से उदय शर्मा की माता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण सोन नदी भाग पर आए हुए थे.दाह संस्कार के बाद कुछ लोग नदी में स्नान करने उतरे. इसी क्रम में तीनों हादसे का शिकार हो गए.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp