Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दूसरे टी20 में तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, भारत को दिलाई जीत....

Tilak Verma created history in the second T20, led India to

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. वहीं, दूसरे मुकाबले को लेकर तिलक वर्मा की चर्चा काफी हो रही है. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. तिलक वर्मा के नाबाद 72 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत को शानदार जीत दिलाई. उन्होंने अपनी पारी में 58 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 2 छक्के लगाए. इस 72 रनों की पारी ने तिलक वर्मा का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा दिया है.
बता दें कि, वह पूर्ण सदस्य देशों के बीच टी20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए 300 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. तिलक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो टी20 में नाबाद 107 और 120 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20में उन्होंने नाबाद 19 रन बनाए. दूसरे मैच में भी वह नाबाद रहे. इस फॉर्मेट में बिना आउट हुए उनके रनों का आंकड़ा 318 तक पहुंच गया.

बता दें कि, यह रिकॉर्ड पहले मार्क चैपमैन के नाम था, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में दो बार आउट होने के बीच 271 रन बनाए थे. वहीं, तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 22 साल के इस बल्लेबाज ने 2023 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 22 मैचों में 58.91 की औसत और 156 के स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं. 4 वनडे में भी एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp