Patna :- बिहार सरकार द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में अब सुबह 6:30 बजे से क्लास शुरू होगी, और दोपहर 12:20 पर छुट्टी होगी. वही स्कूल के शिक्षकों को 10 मिनट पहले आना होगा और बच्चों को छुट्टी देने के बाद 10 मिनट के बाद स्कूल छोड़ना होगा.
स्कूलों के नई टाइमिंग को लेकर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. यह नया टाइम टेबल 7 अप्रैल से 31 मई तक के लिए जारी किया गया है. प्रार्थना के अतिरिक्त कल 7 घंटी होगी जिसमें अलग-अलग विषय के शिक्षक पठन-पाठन करेंगे. वही छुट्टी के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक शिक्षकों के साथ पढ़ाए गए विषय और गृह कार्य की समीक्षा करेंगे.
नए टाइम टेबल को लेकर माध्यमिक शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी आदेश -