Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आज फैसले का दिन, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें..

Today is the day of judgement in Jharkhand and Maharashtra a

Desk - महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज फैसले का दिन है. अब से थोड़ी देर बाद मतों की गिनती शुरू हो जाएगी इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. अब देखना है कि झारखंड की हेमंत सोरेन और महाराष्ट्र में NDA की सरकार दोबारा सत्ता में आती है या फिर यहां बड़ा उलतफेर होता है और यहां के विपक्षी दलों को सरकार बनाने का मौका मिलता है, चुनाव के बाद हुए एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है लेकिन पिछले कई चुनाव में एग्जिट पोल जिस तरह से फेल हुए हैं उससे दोनों गठबंधन और सभी प्रत्याशियों की  धड़कने बढ़ी हुई है.


 महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 बजे से आने शुरू हो जाएंगे. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के अलावा आज 15 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के भी नतीजे आएंगे. वायनाड और नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी वोटों की गिनती होगी. 


महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है. जबकि झारखंड में 81 सीटें और बहुमत के लिए 42 सीटों की जरूरत है. वही उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा के उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp