Join Us On WhatsApp
BISTRO57

500 यात्रियों के साथ ट्रेन हाईजैक, सेना के जवान समेत कई यात्रियों को मौत के घाट उतारा,

Train hijacked with 500 passengers, many passengers includin

Breaking :- ट्रेन को हाईजैक करने की खबर पाकिस्तान से आई है और इनमें से आर्मी जवान के साथ कई लोगों के हत्या की भी सूचना आ रही है. इस घटना के बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है.


 मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस नाम की ट्रेन के हाईजैक किए जाने का दावा बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने किया है.इस दावे के अनुसार ट्रेन में सवार 500 लोगों को बंधक बना लिया गया है। जाफर एक्सप्रेस ट्रेन बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर हमला किया गया। इसी दौरान ट्रेन पर हथियारबंद लोगों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में ट्रेन का ड्राइवर के घायल हो गया और पाक सुरक्षाबलों के छह जवान समेत 11 के मारे जाने की खबर है. इसके बाद हथियारबंद लोग ट्रेन में चढ़ गए और चीजों को काबू में ले लिया। 

बीएलए के हथियारबंद लोगों ने सिब्बी के पास टनल-8 पर अपने नियंत्रण में लिया है। यह जगह पहाड़ी और दुर्गम इलाका है। ऐसे में यहां पहुंचना और ऑपरेशन चलाना पाक सेना के लिए मुश्किल साबित होगा. BLA ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तान आर्मी किसी तरह का ऑपरेशन करेगी तो वह ट्रेन के यात्रियों की हत्या कर देंगे.उनके पास ज्यादातर बंधक पाकिस्तानी सेना और सरकार के कर्मी हैं। बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के कई कर्मचारी शामिल है। 

इस धमकी के बाद  पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया है कि 11 डिब्बों वाली जाफर एक्सप्रेस पर भारी गोलीबारी से ट्रेन में मौजूद करीब 500 यात्रियों में दहशत फैल गई। घटना के पास क्वेटा और आसपास के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp