Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड में भाजपा करारी हार के कारणों को ढूंढने में जुटी, दो दिनों तक चलेगा महामंथन.....

Two Days Jharkhand BJP Review

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार के कारणों को तलाशने में जुटी भाजपा आज से दो दिवसीय मंथन जारी है। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बी. एल संतोष की मौजूदगी में हो रही समीक्षा बैठक में विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले पार्टी प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रमंडलीय प्रभारी, कोर कमेटी सदस्य सहित सभी बड़े नेता मौजूद हैं।

विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। नेता प्रतिपक्ष रहे अमर कुमार बाउरी, पार्टी के विधानसभा में मुख्य सचेतक रहे बिरंची नारायण, विधायक अनंत ओझा, भानु प्रताप शाही, अमित मंडल, सीता सोरेन, गीता कोड़ा सहित कई बड़े चेहरे चुनावी समर में हार गए। पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि निश्चित तौर पर हार हुई है लेकिन जिस मजबूती के साथ हम जनता की आवाज को उठा रहे थे उनसे आगे भी जारी रखेंगे। 


प्रदेश स्तर पर शनिवार और रविवार को बीजेपी कार्यालय में बैठकों का दौर जारी रहेगा। वही इस बैठक के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल हो सकता है। झारखंड बीजेपी के खराब परफॉर्मेंस की वजह, स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ अन्य दलों से आए नेताओं को टिकट देकर चुनाव में प्राथमिकता देना है। बरहाल यह तो समीक्षा बैठक के बाद ही साफ हो होगा आखिर चुनाव में कहां चूक रह गई।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp