Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत से पहले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आया अपडेट....

Update on Jasprit Bumrah's fitness before the start of Champ

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत होने वाली है, जिसको लेकर हिस्सा लेने वाले तमाम खिलाड़ियों की ओर से तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इधर, फैंस भी मुकाबले शुरू होने का बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए कहा जा रहा है कि, जसप्रीत बुमराह का ठीक होना बेहद जरूरी है. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले बुमराह के फिटनेस पर बड़ा अपडेट आ गया है.  
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बुमराह अब फिजिकल एक्टिविटी यानी कुछ जिम और लाइट बॉलिंग शुरू कर सकते हैं. बुमराह अगले 1 या 2 दिन में फिजिकल एक्टिविटी की शुरुआत कर सकते हैं. बता दें कि, सभी टीमों के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फाइनल स्क्वॉड सबमिट करने के लिए 11 फरवरी आखिरी तारीख होगी. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि अगर बीसीसीआई बुमराह की फिटनेस के लिए इंतजार करता है, तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं होगी. भारतीय बोर्ड ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या के साथ भी ऐसा ही किया था.

एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया कि, "अगर 1 फीसद चांस भी है, तो बीसीसीआई इंतजार कर सकता है. उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ भी ऐसा ही किया क्योंकि रिप्लेसमेंट के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा को लेने से पहले उन्होंने करीब दो हफ्तों तक इंतजार किया था. यहां तक कि जब शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित थे, तब भी उनके पास रिप्लेसमेंट की तलाश करने का कोई ऑप्शन नहीं था." आगे कहा गया कि, "हां वो दो घटनाएं अभियान के दौरान हुई थीं. लेकिन बुमराह के साथ अप्रोच अलग नहीं हो सकती है. यह सिर्फ टीम सबमिट करने की डेडलाइन है और अगर वह फिटनेस हासिल करने में असफल रहते हैं तो वे बाद में किसी रिप्लेसमेंट की मांग के लिए इवेंट तकनीकी समिति से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं."

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp