Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार विधानसभा चुनाव में VIP के मुकेश साहनी ने 60 सीटों पर किया दावा..

VIP's Mukesh Sahni claims 60 seats in Bihar assembly electio


Bettiah :- बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश साहनी के VIP पार्टी ने 60 सीटों पर दावा ठोका है, और इसमें समाज के अलग-अलग वर्गों के लिए  कोटा तय किया है.प• चम्पारण ज़िला के वाल्मीकिनगर में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मैं यह फैसला किया गया है. बैठक को संबोधित करते हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में  उनकी पार्टी me 50% सीटें अतिपिछड़ी औऱ SC- ST के लिए रिजर्व होंगी, और बिहार की कुल 243 में से 60 सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

 1 अप्रैल से जून 2025 तक VIP अपनी सदस्यता अभियान चलाएगी औऱ बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करेगी. लिहाजा पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनावी हुंकार भरते हुए VIP के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुकेश सहनी नें 11 एजेंडा पेश क़र उसपर पार्टी कार्यकर्ताओं की सहमति लीं । 

विकासशील इंसान पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओर हुंकार भर रही है तो दूसरी ओर महागठबंधन के साथ पूरी मजबूती से खड़ा रहने की बात मुकेश सहनी ने कही है । उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार बनने पर VIP का बिहार में डिप्टी सीएम होगा जिसका उन्होंने वाल्मीकिनगर में आज ऐलान भी क़र दिया है । वहीं VIP प्रमुख मुकेश सहनी नें बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बिचौल के होली के दिन मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलने वाले बयान की निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह के भेदभाव औऱ बंटवारे वाले बयान से हम सबको बचना चाहिए। बीजेपी के लोग बेवज़ह देश औऱ समाज को तोड़ने की बात करते हैं इनके पास कोई औऱ दूसरा एजेंडा नहीं है लिहाजा ऐसी बातों से बचने की ज़रूरत है क्योंकि यह देश हम सबका है। कार्यक्रम के समापन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहाँ मुकेश सहनी को सबसे पहले इंजिनियर रहमान साहब नें अबीर ग़ुलाल लगाकर होली की बधाई दी ।


 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp