Join Us On WhatsApp
BISTRO57

'बेबी जॉन' फिल्म में खूंखार अवतार में दिखने वाले हैं वरुण धवन

Varun Dhawan is going to be seen in a dangerous avatar in th

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन'को लेकर फैंस काफी एक्साइटमेंट में हैं. ऐसे में मेकर्स की तरफ से फिल्म का नया मोशन पोस्टर सामने आ गया है. इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म के टीजर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी है.बता दे की 'बेबी जॉन' के नए पोस्टर में वरुन धवन बेहद खूंखार अवतार में देखने को मिल रहे हैं.जिस पोस्टर की हम बात कर रहे है उसमें वरुण धवन का गुस्सैल अवतार साफ दिखाई  पर रहा है.इसके साथ इस पोस्टर में वरुम खून से  लथपथ कुल्हाड़ी देखे जा सकते हैं.मालूम हो की खुद एक्वटर ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए बताया है कि 'बेबी जॉन' का टीजर थिएटर्स में रिलीज होगा.

बताते चले की पोस्ट करते हुए वरुम धवन ने यह भी लिखा की - 'क्या आप तैयार हैं, 'बेबी जॉन' एक्सक्लूसिव, 'बेबी जॉन' टेस्टर कट देखना न भूलें, सिर्फ 1 नवंबर से सिनेमाघरों में.'मीडिया में चल रहे ख़बरों के अनुसार   1 नवंबर को दो बड़ी फिल्में 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' रिलीज हो गई है.वही  वरुण धवन के पोस्ट से साफ है कि इन फिल्मों के साथ ही 'बेबी जॉन' का टीजर दिखाया जाएगा जिसे मेकर्स मे टेस्टर कट नाम दिया है.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp